Himachal Election Result 2022: वोटों की गिनती जारी, शिमला के मतगणना केंद्र की देखें तस्वीरें

शिमला के एक मतगणना केंद्र से सीधी तस्वीर

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है, शिमला के एक मतगणना केंद्र से सीधी तस्वीर देखें.

शिमला के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तस्वीर

Himachal Election Result 2022: राज्य भर में 59 स्थानों पर 68 मतगणना हॉल है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुरक्षा कर्मियों सहित 10,000 ड्यूटी स्टाफ को तैनात किया गया है.

शिमला के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तस्वीर

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां करीब 75.6 फीसद मतदान दर्ज किया गया था.

शिमला के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तस्वीर

बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (आरडीपी) जैसी पार्टियां भी मैदान में हैं.

शिमला के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तस्वीर

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर करीब 66 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव में कुल 55,92,828 मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष, जबकि 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर ने अपना वोट दिया. मतगणना के लिए 59 स्थानों पर 68 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

मंडी के वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज की तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के सभी सीटों के शुरूआती रूझान आने लगे हैं. बता दें कि भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है देखने के मिल रही है. इसके अलावा अन्य भी तीन सीटों पर आगे है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in