राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, त्याग और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बचपन में ही मन में बिठाया जाता है. यह गुल्लक मेरे लिए अमूल्य है, यह असीम प्रेम का खजाना है. परमार ने कहा कि उन्होंने अपना गुल्लक दिया और गांधी से कहा कि इसका इस्तेमाल यात्रा के लिए करें.

