tmc leader demands action against foreigners at bjp rally in gujarat amh

टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में कहा,यह भारतीय चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के समान है जो एक गंभीर मामला है. यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के साथ-साथ भारत के वीजा कानूनों का पूरी तरह से उल्लंघन है. भाजपा गुजरात के ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें विदेशी मूल के कुछ लोग चुनावी राज्य गुजरात में भगवा पार्टी के लिए प्रचार करते दिख रहे हैं. ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की सराहना करते वीडियो में देखे जा सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in