गरियाबंद: श्री राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, यादव सामुदायिक भवन,(धवलपुर) मे गरियाबंद ब्लाक में किसान उत्पादक संगठन निर्माण हेतु किसानों की बैठक ग्राम- धवलपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में एन सी डी सी भारत सरकार के द्वारा स्वीकृत एवं जिला प्रशासन गरियाबंद के मार्गदर्शन में एफ पी ओ के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। एन सी डी सी भारत सरकार ने सोनाको इंडिया नई दिल्ली को इस कार्य हेतु अधिकृत किया गया है। इस बैठक में सोनाको इंडिया के प्रति निधि निर्मल अवस्थी एवं संजय कुलदीप द्वारा पीएम एफ पी ओ योजना की विस्तृत जानकारी किसानों को दिया एवं किसान भाईयों एवं बहनों को उनके उत्पादों एवं प्राकृतिक संसाधनों के मूल्य संवर्धन लाभ हेतु एफ पी ओ के लिए उपयोगी एवं जरूरी बताया। इस अवसर पर परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ जिला इकाई के अध्यक्ष वैद्य- कल्याण सिंह एवं उपाध्यक्ष वैध -संत राम सोरी,सचिव वैद्य- यशवंत कुमार यादव एवं किसान भाई बहनों की उपस्थिति रही सभी ने इस योजना के माध्यम से एफ पी ओ के गठन हेतु स्थानीय अन्य किसानों के बीच जागरूकता अभियान चला कर सदस्य बनाने का संकल्प लिया जिसमे प्रमुख रूप से- कल्याण सिह नेताम, संत सोरी,यशवंत कुमार यादव, सुुबरन मरकाम, गणेेश ओटी, श्रीमति झरना बाई नागेश, श्रीमति समुंद बाई मरकाम, श्रीमति समारी बाई,नागेश, श्रीमति सीरबाई नेताम, धनसाय माझी,भागीरथी नेताम, तुलेश्वर नागेश, सुरेंद्र नागेश, एंव बड़ी संख्या मे वैधराज, किसान,उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

