वैशाली: नवीन कुमार आर्य को बिहार अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष एवं तारकेश्वर ठाकुर, अरविंद निषाद सहित ज्ञानचंद पटेल को सदस्य बनाए जाने पर अतिपिछड़ा समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है। सभी नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सभी सदस्य को बधाई दी है। अति पिछड़ा समाज के नेता अजय मालाकार ने कहा कि अति पिछड़ा समाज के हित में बिहार सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है। इससे अति पिछड़ा समाज का विकास होगा। बिहार सरकार के साथ ही साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें भी धन्यवाद दिया है। खुशी जाहिर करने में अधिवक्ता महेश पंडित, प्रो विनय कुमार, अरविंद कुमार भक्ता, रंजीत पंडित, अजय मालाकार, अजीत चंद्रवंशी, सुनील गुप्ता,रामानंद पंडित, विमल ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, लक्ष्मण गुप्ता, प्रकाश कुमार चंदन, मुन्ना साह, सुधीर भगत, मिश्रीलाल सहनी, लक्ष्मण शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, अमन चंद्रवंशी, सुनील मालाकार सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।

