राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैठक 

देवरिया (आशुतोष यादव): माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जे0पी0यादव के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त बैंक/बीमा कंपनियों के साथ दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/ अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश संजय सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बैंक/ बीमा कंपनियां राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित करें जिससे लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित मामलें में पक्षकारों को नोटिस भेजकर बुलाया जाए जिससे लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन फारुकी ने कहा कि यह लोक अदालत वर्ष का अंतिम लोक अदालत हैं इसलिए अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण हो इसके लिए सभी को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12.11.2022 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना हैं जिसमें धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं।सचिव ने कहा कि आप जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट एवं हैण्डबिल के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करे जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, बड़ौदा यू 0 पी0 बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, श्री राम सिटी , पंजाब नेशनल बैंक, सेंटर बैंक, के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in