दिवरिया (आशुतोष यादव): आंज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा सहित समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन देवरिया में नागरिको की सुरक्षा व राष्ट्र सेवा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के वीर शहीद जवानों को शत्-शत् नमन व श्रद्धा-सुमन / पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सोंनकर,समस्त क्षेत्राधिकारीगण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व पुलिस के अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।