scientists created hybrid corona virus in the lab 80 of the infected died bml

जानकारी के मुताबिक वायरस के एक ओमाइक्रोन वायरस (Omicron Virus) से स्पाइक प्रोटीन को मूल SARS-CoV-2 वायरस से जोड़कर बनाया गया है. जब इन्हीं चूहों में से कुछ को ओमिक्रॉन के संपर्क में लाया गया, तो वे सभी बच गए, हलांकि उन्में हल्के लक्षणों का अनुभव देखा गया. जबकि वैज्ञानिकों ने इंसानी कोशिका को हाइब्रिड वेरिएंट से संक्रमित किया तो पाया कि ये ओमिक्रॉन (omicron virus) की तुलना में पांच गुना ज्यादा खतरनाक था. ऐसे में माना जा रहा है कि मानव निर्मित वायरस अभी तक का सबसे पावरफुल वेरिएंट हो सकता है. ऐसे में इस तरह के अध्ययन से चिंता जताई जा रही है कि कोरोना के मामले भयानक तरीके से बढ़ सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in