जानकारी के मुताबिक वायरस के एक ओमाइक्रोन वायरस (Omicron Virus) से स्पाइक प्रोटीन को मूल SARS-CoV-2 वायरस से जोड़कर बनाया गया है. जब इन्हीं चूहों में से कुछ को ओमिक्रॉन के संपर्क में लाया गया, तो वे सभी बच गए, हलांकि उन्में हल्के लक्षणों का अनुभव देखा गया. जबकि वैज्ञानिकों ने इंसानी कोशिका को हाइब्रिड वेरिएंट से संक्रमित किया तो पाया कि ये ओमिक्रॉन (omicron virus) की तुलना में पांच गुना ज्यादा खतरनाक था. ऐसे में माना जा रहा है कि मानव निर्मित वायरस अभी तक का सबसे पावरफुल वेरिएंट हो सकता है. ऐसे में इस तरह के अध्ययन से चिंता जताई जा रही है कि कोरोना के मामले भयानक तरीके से बढ़ सकते हैं.