amit shah in assam says during congress rule there was a process of breaking india in northeast smb | Assam: अमित शाह बोले

Amit Shah in Assam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है. अमित शाह ने असम में कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान पूर्वोत्तर में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसे चुपचाप देखा. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि जो लोग भारत को जोड़ना चाहते हैं, उनके लिए पूर्वोत्तर में शांति एक उदाहरण है कि एक भी भाषण दिए बिना देश को कैसे एकजुट किया जा सकता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in