Weather Forecast LIVE Updates: बेमौसम बारिश बनी आफत, यूपी के किसानों को जबरदस्त नुकसान

बेमौसम बारिश बनी आफत, यूपी के किसानों को जबरदस्त नुकसान

मानसून के मौसम में सूखे के हालात और पिछले महीने शुरू हुआ बेमौसम बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आफत लेकर आया है. गलत समय पर हो रही बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और उनके सामने अनिश्चितता का अंधकार छा गया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 75 में से 67 जिलों में पिछले हफ्ते अत्यधिक वर्षा हुई है. मानसून के मौसम यानी जून-जुलाई में बारिश लगभग न के बराबर होने से फसल चक्र पहले से ही अव्यवस्थित हो गया था और अब सितंबर-अक्टूबर में अत्यधिक बारिश के कारण रही-सही फसलें भी बर्बाद होने से किसान और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं.

यूपी में बारीश का दौर

बारिश का दौर यूपी में भी जारी है. प्रदेश के मथुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण भूतेश्वर चौराहा पर भारी जलभराव हो गया. जलभराव के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में बारिश

दिल्ली से भले ही मानसून रिटर्न हो गया है लेकिन राजधानी दिल्ली समेत एनआरसी में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली.

हैदराबाद में बारिश

हैदराबाद में शनिवार रात तेज बारिश होती रही. भारी बारिश के बाद नदीम कॉलोनी, तोलीचौकी की सड़कों पर जलभराव हो गया. वहीं, आईएमडी ने कहहै कि आज यानी रविवार को भी शहर में बारिश हो सकती है.

बारिश को लेकर अलर्ट

दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है. भारचीय मौसम विज्ञान विगान ने कहा है कि देश के 17 राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in