बेमौसम बारिश बनी आफत, यूपी के किसानों को जबरदस्त नुकसान
मानसून के मौसम में सूखे के हालात और पिछले महीने शुरू हुआ बेमौसम बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आफत लेकर आया है. गलत समय पर हो रही बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और उनके सामने अनिश्चितता का अंधकार छा गया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 75 में से 67 जिलों में पिछले हफ्ते अत्यधिक वर्षा हुई है. मानसून के मौसम यानी जून-जुलाई में बारिश लगभग न के बराबर होने से फसल चक्र पहले से ही अव्यवस्थित हो गया था और अब सितंबर-अक्टूबर में अत्यधिक बारिश के कारण रही-सही फसलें भी बर्बाद होने से किसान और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं.
यूपी में बारीश का दौर
बारिश का दौर यूपी में भी जारी है. प्रदेश के मथुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण भूतेश्वर चौराहा पर भारी जलभराव हो गया. जलभराव के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: मथुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण भूतेश्वर चौराहा पर भारी जलभराव हो गया। जलभराव के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/MUCLbmPtKI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
दिल्ली में बारिश
दिल्ली से भले ही मानसून रिटर्न हो गया है लेकिन राजधानी दिल्ली समेत एनआरसी में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। वीडियो तुगलकाबाद अंडरपास से है।#Rain pic.twitter.com/3vRoCyZf07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
हैदराबाद में बारिश
हैदराबाद में शनिवार रात तेज बारिश होती रही. भारी बारिश के बाद नदीम कॉलोनी, तोलीचौकी की सड़कों पर जलभराव हो गया. वहीं, आईएमडी ने कहहै कि आज यानी रविवार को भी शहर में बारिश हो सकती है.
Hyderabad | After heavy rains last night, streets in Nadeem Colony, Tolichowki waterlogged.
As per IMD, more rain is likely to lash the city today. pic.twitter.com/rlvWeG13em
— ANI (@ANI) October 9, 2022
बारिश को लेकर अलर्ट
दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है. भारचीय मौसम विज्ञान विगान ने कहा है कि देश के 17 राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
After 24 hours of continuous rainfall, Delhi receives more rain today pic.twitter.com/YmXz8mx9AY
— ANI (@ANI) October 9, 2022