maharashtra uddhav thakre team angry after order of election commission on shivsena ati | Maharashtra: चुनाव आयोग के आदेश पर उद्धव गुट बिफरा, शिंदे गुट ने कहा

हरिवंश राय बच्चन की ‘अग्निपथ’ पोस्ट की

जहां एक ओर आदित्य ठाकरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता ‘अग्निपथ’ भी पोस्ट की. वहीं, शिंदे गुट के नेता प्रतापराव जाधव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सही फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग दिया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in