गिर रही है मुसलमानों की आबादी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर जनसंख्या का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इस पर ओवैसी ने कहा कि, देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं रही रही. बल्कि घट रही है. ओवैसी ने कहा कि दो बच्चों के बीच सबसे ज्यादा अंतराल मुसलमान रख रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा निरोध का इस्तेमाल मुसलमान कर रहे हैं.