दुर्गा पूजा विजयादशमी का उत्सव रावण दहन के साथ खत्म हो जाता है. कार्यक्रम में बुराई का प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद को जलाया जाता है. इस बीच रावण के गेटअप में एक शख्स का डांस सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. सड़क में वो हरियाणवी गाने पर जमकर डांस कर रहा है. एक यूजर ने लिखा की, भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल. इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ.
भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ pic.twitter.com/FZ0Vvq80q0
— Sunny (@akalsunnyki) October 7, 2022
रावण के वेश में इस शख्स के अद्भुत डांस जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स के कुछ कमेंट हम आज आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कल दशहरा पर जलने से बच गया तो आज खुशी से झूमकर डांस कर रहे हैं रावन महाराज
कल दशहरा पर जलने से बच गया तो आज खुशी से झूमकर डांस कर रहे हैं रावन महाराज #रावन #दशहरा #रावण pic.twitter.com/G3C1y4XksV
— Er. Harsh Bansal – हर्ष बंसल (@poltharsh) October 6, 2022
रावण के वेश में इस शख्स का डांस शोसल मीडिया में धूम मचा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि घनघोर बारिश के कारण रावण नहीं जलाएं गए जिसकी खुशी में रावण का मंदोदरी संग बेहतरीन डांस.
एक यूजर ने यह पोस्ट डालते हुए लिखा है रावण डांस.
रावण डांस। pic.twitter.com/gtW36Gk9ld
— Vikash Jha । विकास झा (@_vkjha) October 5, 2022
इस वीडयो को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और एक से बढ़कर एक कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि रावण द्वारा किया गया शानदार डांस.
रावण द्वारा किया गया शानदार डांस pic.twitter.com/u3pW6vAqR6
— priya singh (@priyarajputlive) October 5, 2022
प्रस्तुत है रावण का शानदार डांस और उनका सहयोग करती है उनकी पत्नी मंदोदरी.
प्रस्तुत है #रावण का शानदार डांस और उनका सहयोग करती है उनकी पत्नी #मंदोदरी…..!
pic.twitter.com/94mF8snvIe— Archana Ambedkar ( बहुजन शेरनी ) (@Bahujan_Sherni) October 6, 2022
इन्द्र देव हुए प्रसन्न तो रावण ने किया गजब का डांस
इन्द्र देव हुए प्रसन्न तो रावण ने किया गजब का डांस , pic.twitter.com/EZhuwXhNHc
— भगवाधारी नीरज ठाकुर (फालो बैक 101%) (@NThakur969) October 5, 2022

