दुर्ग: बच्चा चोर की अफवाह आज कल कई राज्यों से आ रही है. झारखंड से भी इस तरह की खबरें पिछले दिनों आयी थी. इस बीच ताजा खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आ रही है जहां बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई कर दी गयी है जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग तीन साधुओं की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. जिले के एसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला दुर्ग के भिलाई-3 थाना इलाके का बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो बच्चा चोरी के शक में गांव के लोगों ने पिटाई की है. जिले के एसपी अभिषेक पल्लवी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि भीड़ ने साधुओं के वेश में 3 को बच्चा चोर होने के शक में पीट दिया है. बताया जा रहा है कि साधु सन्देहास्पद हरकत कर रहे थे, बच्चों से बात कर रहे थे. हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन लोगों ने जो किया वह गलत था, किसी को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.