IAF: वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत

Light Combat Helicopters

अंधेरे में भी हमला करने में सक्षम

अधिकारियों का कहना है कि LCH हल्का और अंधेरे में भी अटैक करने में सक्षम हेलीकॉप्टर है. यह युद्ध के दौरान अपना बचाव करते हुए दुश्मन की वायु रक्षा को नष्ट करने में भी कारगर है.

Light Combat Helicopters

पहाड़ों पर बने बंकरों को नष्ट करने में माहिर

स्वदेशी व हल्के वजन वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को लद्दाख जैसे ऊंचे स्थान पर भी तैनात किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह पहाड़ों पर बने बंकरों को नष्ट करने में माहिर है.

Light Combat Helicopters

आंतक विरोधी अभियान के लिए किया जा सकता इस्तेमाल

अधिकारियों की मानें तो यह वायुसेना और सेना की ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए एक शक्तिशाली मंच होगा. इसका इस्तेमाल रिहायशी इलाके के साथ-साथ जंगलों में भी आंतकविरोधी अभियान के लिए किया जा सकता है.

Light Combat Helicopters

नए एडिशन भी लाए जाएंगे

बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इसके नए एडिशन आएंगे. साथ ही इसे समय के साथ और मॉर्डन व स्वदेशी तकनीकों से लैस किया जाएगा.

Light Combat Helicopters

HAL ने किया है विकसित

एलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in