कोलकाता (वर्धमान जैन): टीपीएफ की समस्त कोलकाता एवं हावड़ा की शाखाओं ने साथ मिलकर युगप्रधान परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी, ठाणा -4 के पावन सान्निध्य में “तेरापंथ सभागार”, उत्तर हावड़ा में “मेधावी छात्र सम्मान समारोह” का आयोजन किया। यह समारोह समाज के मेधावी बच्चों, जिन्होने कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है, उनको प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया जाता है।
समारोह की शुरूआत साध्वी श्री स्वर्णरेखाजी द्वारा नमस्कार महामंत्र के पावन संगान के साथ हुई। तत्पश्चात टीपीएफ फेमिना विंग ने मंगलाचरण का संगान किया। साध्वीश्री जी ने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए आगमिक संदर्भ में मेधावी का अर्थ बताया। उन्होने कहा “जो सत्य की आज्ञा में जीता है, वह सही मायने में मेधावी होता है।” उन्होने सभी बच्चों को बुद्धि के विकास के साथ साथ प्रज्ञा के जागरण के लिए विशेष पुरुषार्थ हेतु प्रेरित किया।
टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश मालू ने सभी को टीपीएफ की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुशील चोरड़िया ने टीपीएफ के गठन एवं विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। टीपीएफ सेंट्रल कोलकाता के सहमंत्री श्री प्रतीक दूगड़ ने सभी को मेधावी सम्मान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
टीपीफ साउथ कोलकाता के अध्यक्ष श्री आलोक चोपड़ा, कोलकाता सेंट्रल के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक पारख, साउथ हावड़ा के अध्यक्ष श्री मनोज सेठिया, पूर्वांचल शाखा के अध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा ने सभी बच्चों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की और उन्हें टीपीएफ की तरफ से भविष्य में हर संभव सहायता एवं साथ का भरोसा दिया।
इसके पश्चात सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों के बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। हुगली शाखा के बच्चों को श्रीमती खुशबू नाहटा ने पुरस्कृत किया। पूर्वांचल से सुश्री महक बेंगानी ने “मेधावी सम्मान” पर एक गीत की भव्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश मालू, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुशील चोरड़िया, कोलकाता सभा के अध्यक्ष एवं टीपीएफ सेंट्रल कोलकाता के कार्यसमिति सदस्य श्री अजय भंसाली, कोलकाता सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री बुधमल लुनियां, उत्तर हावड़ा सभाध्यक्ष एवं टीपीएफ उत्तर हावड़ा के सदस्य श्री राकेश संचेती, उत्तर हावड़ा सभा के मंत्री एवं टीपीएफ उत्तर हावड़ा के सदस्य श्री सुरेन्द्र बोथरा, टालिगंज सभाध्यक्ष एवं टीपीएफ सेंट्रल कोलकाता के कार्यसमिति सदस्य श्री अशोक पारख, दक्षिण हावड़ा सभा के मंत्री श्री बसन्त पटावरी आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीपीएफ कोलकाता सेंट्रल शाखा की तरफ से उपाध्यक्ष सुश्री बबीता बैद, संगठन मंत्री श्रीमती निधि कोचर, सहमंत्री श्री प्रतीक दूगड़, फेमिना संयोजिका ज्योति जैन, साउथ कोलकाता शाखा की तरफ से उपाध्यक्ष श्री हर्ष दूगड़, सहमंत्री श्री मनीष सेठिया एवं श्री राहुल सिंघी, फेमिना संयोजिका श्रीमती कंचन सिरोहिया, साउथ हावड़ा शाखा की उपाध्यक्ष श्रीमती जयंती जैन, कोषाध्यक्ष विनीत झबक, सहमंत्री ऋषभ बैद, वरिष्ठ सदस्य श्री राजेश जैन एवं पूर्वांचल शाखा के मंत्री श्री प्रतीक नाहटा का उल्लेखनीय योगदान रहा। आभार ज्ञापन टीपीएफ साउथ हावड़ा की मंत्री श्रीमती निकिता मणोत ने किया। कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन कोलकाता सेंट्रल शाखा की संगठन मंत्री श्रीमती निधि कोचर ने किया।
कार्यक्रम के अंत में टीपीएफ ईस्ट जोन-1 के अध्यक्ष श्री सुशील चोपड़ा की तरफ से सभी बच्चों, अभिभावकों एवं कार्यकर्ताओं के लिए अल्पाहार का प्रबंध था।