PFI पर बैन के बाद अब डिजिटल स्ट्राइक, सरकार की शिकायत पर संगठन के सभी सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बंद

Digital strike on PFI: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई / PFI) पर UAPA के तहत 5 वर्षों का बैन लगाने के बाद केंद्र ने पीएफआई (PFI) पर एक और कड़ा एक्शन लेते हुए इस संस्था पर अब डिजिटल स्ट्राइक की है. इसके तहत सरकार की शिकायत पर ट्विटर (Twitter), यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ने भी PFI और उसके सभी प्रमुख नेताओं के एकाउंट पर भारत में रोक लगा दी गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि इस संगठन के कुछ संस्थापक सदस्य, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से भी जुड़े हैं. सरकार की तरफ से पीएफआई के अलावा 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in