Free Ration Scheme: मोदी सरकार ने गरीबों को दी दुर्गा पूजा की सौगात, 3 महीने तक मुफ्त में मिलेगा अनाज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिये गये. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए PMGKAY (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है.

अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि तीन माह यानी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है.

केंद्र सरकार के PMGKAY योजना में विस्तार को गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने के लिए जिस तरह से विस्तार दिया गया कि उसमें 44700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि योजना शुक्रवार को समाप्त हो रही थी. इसे अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिये बढ़ाया गया है. जिसमें 44700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में लायी गयी थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in