जेएनयू के हॉस्टल की छत से टपक रहा बारिश का पानी, टूटी दीवारों की तस्वीरें वायरल, कुलपति का सामने आया बयान

नई दिल्ली: दिल्ली में हो रही भारी बारिश के बाद जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी, जिसमें हॉस्टल की छत से टपकता पानी और टूटी दीवारें साफ नजर आ रही हैं. बारिश में जेएनयू की खस्ताहाल तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इधर तस्वीरें वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसपर संज्ञान लिया और बताया कि इस दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. जेएनयू के कुलपति का भी इसमें बयान आ चुका है और उन्होंने बताया कि हॉस्टल की छत और टूटी दीवारों की मरम्मत का काम तेजी से जारी है.

छात्रावास की टपकती छतों और गलियारों में जलभराव की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जेएनयू  की कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने कहा कि छात्रावास तथा पुस्तकालयों की मरम्मत का काम तेज कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अगले साल मार्च तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा.

जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने बताया, विश्वविद्यालय को बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए यूजीसी से निधि की मांग की गयी थी, जिसके बाद पहली किस्त मिल गयी है. उन्होंने बताया कि पहली किस्त के तौर पर फिलहाल यूजीसी से 14 करोड़ रुपये मिले हैं. यूजीसी ने जेएनयू को मरम्मत कार्य के लिए 28 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. जेएनयू ने बताया कि मरम्मत कार्य को देखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है. समिति के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बताया गया कि तत्काल मरम्मत का काम एक महीने के भीतर पूरा किया जाएगा.

बारिश में जेएनयू की खराब हालत की खबर तब सामने आयी, जब हॉस्टल की छात्राओं ने जलभराव और टपकते छत का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया. पीएचडी की एक छात्रा ने बताया कि गोदावरी छात्रावास में बारिश का पानी भर गया है. सीलिंग से पानी टपक रहा है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in