नवरात्र त्यौहार पर आम जनमानस एवं व्रती जनों को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने हेतु निरीक्षण कर एकत्रित किए गए 3 नमूने

देवरिया (आशुतोष यादव): सहायक आयुक्त (खाद्य )ग्रेड -ll जनपद देवरिया आर सी पाण्डेय ने बताया है कि आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में नवरात्र त्यौहार पर आम जनमानस एवं व्रती जनों को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने के लिए अभियान के द्वितीय दिवस दिन कुल 8 निरीक्षण कर 3 नमूने एकत्रित किए गए तथा ₹ 5000 के सड़े गले फल व मानव उपभोग हेतु उपयुक्त नहीं पाए जाने वाली मिठाइयां नष्ट कराई गई।

विस्तृत विवरण में सदर तहसील के डुमरी चौराहे पर स्थित नव दुर्गा ट्रेडर्स से मुगलई पसंद ब्रांड के चावल का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाo सुभेस कुमार ने एकत्रित किया , तत्पश्चात टीम के द्वारा सदर तहसील के ही तरकुलवा बंजरिया बाजार में स्थित चौरसिया जनरल स्टोर पर चक्रिका ब्रांड राइस ब्रान एडिवल आयल का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत त्रिपाठी द्वारा एकत्रित किया गया एवं बंजरिया बाजार से ही मद्धेशिया जनरल स्टोर से फलाहार साबूदाने का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव द्वारा एकत्रित किया गया।
तरकुलवा बाजार के सघन निरीक्षण में ठेलो एवं दुकानों में बिक रहे फलों ,जिसमें 40 दर्जन केले एवं 15 किलोग्राम सेब को सड़ी गली अवस्था में पाए जाने पर नष्ट करा दिया गया,साथ ही विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गयी कि सड़े गले खाद्य पदार्थ विक्रय न किए जाएं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार मल्ल द्वारा सलेमपुर तहसील के खुखूदूँ बाजार से ओमप्रकाश मद्धेशिया स्वीट शॉप में मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न पाए जाने पर 12 किलोग्राम विभिन्न प्रकार की मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कराया ,समस्त नष्ट कराए गए खाद्य पदार्थों का कुल मूल्य लगभग ₹5000 है।

उपरोक्त सघन निरीक्षण में विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई थी फलाहार के सभी सामान उपयुक्त गुणवत्ता के ही बिक्री किए जाएं अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी , संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी को प्रेषित किए जा रहे हैं,जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम का नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवेंद्र द्वारा किया गया। उपरोक्त अभियान अनवरत 3 अक्टूबर 2022 तक चलेगा।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in