बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के भारी विरोध के बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन लोटस पर कांग्रेस-बीजेपी का समर्थन कर रही है. इस बीच शोर-शराबे और हंगामे के बीच पंजाब विधानसभा में मान सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव पास कर दिया है. इस सोमवार को 3 अक्टूबर यानी सोमवार को मान सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.