NIA Raid: NIA ने PFI पर एक बार फिर कसा शिकंजा, देशभर में कई ठिकानों पर मारे छापे, 6 गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मंगलवार सुबह देशभर में पॉपुलर फ्ंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार, इस दौरान एनआईए ने कर्नाटक से 6 संगठन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए पीएफआई नेता व कार्यकर्ताओं से पूछताछ के दौरान एनआईए को जो लीड मिली है उसी के आधार पर यह कार्रवार्ई की जा रही है. इससे पहले, एनआईए ने केरल में पीएफआई से संबद्ध दुकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी.

बताते चले कि पीएफआई से जुड़े 4 लोगों को कल असम के नगरबेरा इलाके से हिरासत में लिया गया था. एडीजीपी हिरेन नाथ ने इसकी जानकारी दी थी. उनहोंने बताया था कि पीएफआई के खिलाफ असम के भी कई हिस्सों में छापेमारी की जा रही है. वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं को हिरसात में भी लिया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in