Mission 2024: पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती के मौके पर आज यानी रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल ने फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया. इस मौके पर विपक्ष के कई नेता रैली में शामिल हुए. विपक्ष के जो नेता मंच पर मौजूद थे उनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी समेत कई और नेता शामिल हुए.

