खेरनी वन विभाग ने अवैध कूंदों से लदा एक ट्रक किया जब्त
खेरनी: मेघालय राज्य से सटा असम के अंन्यतम् पहाड़ी जिला पश्चिम कार्बी आंग लंग की मूल्यवान वन संपदा की अवैध तस्करी को रोक पाना पश्चिम कार्बी आंग लंग जिला प्रशासन और वन विभाग के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य परिलक्षित हो रहा है। विगत कई वर्षों से जिले के उक्त क्षेत्रों के संरक्षित वनांचलों से लगातार अवैध रूप से मूल्यवान पेड़ों की कटाई कर लकड़ी तस्कर पास के सटे राज्य मेघालय ले जाते रहें हैं । मेघालय राज्य से सटा पश्चिम कार्बी आंग लंग का खाटखासला, मूलाबेर, मुजेम, सहित जेरिकिंगडिंग आदि क्षेत्र एक दूरदराज पहाड़ी अंचल होने का लाभ उठाते हुए वन माफिया आसानी से फरार हो मेघालय राज्य में प्रवेश कर जाते हैं । वहीं खेरनी स्थित साउथर्न वन विभाग कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी कड़ी मेहनत के उपरांत भी उन्हें पकड़ नहीं पाते। हां, कई बार लकड़ी के कूंदें या अन्य मूल्यवान वन संपदा से लदा वाहनों को जब्त करने में सफल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गतकल चार बजे को खेरनी वन विभाग के रेंजर चन्द्रसिं तीसो के निर्देशानुसार उक्त खेरनी वन विभाग अधिकारियों रोवेल्सन इंग्ती तथा फोरेस्ट गार्ड केलविन के नेतृत्व के अगुवाई में उक्त क्षेत्र का निरीक्षण करने गई टीम ने जेरिकिंगडिंग क्षेत्र के उमखिरमी और मुलाबेर गांव के बीच “सीर” नामक स्थान से एम-शाल तथा अन्य मुल्यवान कूंदों से लदा एक ट्रक ML-04-3991 जब्त करने में सफलता हासिल किया है । हलांकि अंधेरा का सहारा ले तस्कर तथा ट्रक चालक भगाने में सफल हो गये।
असम से पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation