देवरिया(उ.प्र): जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्य दायित्वों को पूरी तत्परता से सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि लोगों का इलाज व जान बचाना पुनीत कार्य भी है, इसमें किसी भी प्रकार की बहानेबाजी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि शिथिल रवैया कदापि न बरतें अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के सेंपुलिंग व टेस्टिंग कार्य को और प्रभावी तरीके से किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सेंपुलिंग व टेस्टिंग का कार्य बढ़ाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं ए0सी0एम0 ओ को निर्देश दिया कि वे सभी प्रभारी चिकित्साधिरियों को टेस्टिंग कार्य का लक्ष्य आवंटित कर दें तथा उसकी पूर्ति अनिवार्य रूप से सभी एम0ओ0आई0सी0 सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आर0टी0पी0 सी0आर0 की जांच को प्राथमिकता दिए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आशा, आंगनबाड़ी को भी सक्रिय किया जाए, साथ ही आर0आर0 टी0 टीम को और सक्रिय कर उन्हें होम आइसोलेशन के मरीज एवं परिवारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराए जाने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पांडेय ने बिंदुवार कार्य प्रगतियों से अवगत कराते हुए सभी चिकित्साधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण, मरीजों के इलाज आदि कार्य को पूरी निष्ठा से किए जाने का निर्देश दिया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0वी0 शाही ने कोविड-19 के साथ-साथ टीकाकरण,दस्तक अभियान को भी प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराए जाने हेतु सभी चिकित्साधिकारियों,स्वास्थ विभाग एवं जुड़े अन्य विभागों के कर्मचारियों को अंतरविभागीय समन्वय के साथ कार्य किए जाने को कहा।
बैठक में डब्ल्यू0एच0ओ0 के डा देवी प्रसाद गोस्वामी ने तुलनात्मक पोर्टल पर दर्ज कोविड-19 के आंकड़ों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कोविड-19 से मृत्यु न हो इसके लिए कार्य करने की जरूरत बताई तथा सभी से टीम भाव से कार्य किए जाने को कहा।
बैठक में ए0सी0एम0ओ0 डा वी0 पी0 सिंह, डिप्टी सी0एम0ओ0 डा संजय चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, डी0 सी0पी0एम0 राजेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के जुड़े अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
देवरिया से आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation