देवरिया(उ.प्र): 337-सदर विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने के लिये आवश्यक सामानो के दर निर्धारण हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज, ए0आर0टी0ओ0 राजीव चतुर्वेदी सहित राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में चुनाव प्रचार, जनसभा, रैली आदि के उपयोग में आने वाले सामानो के दर निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। कुछ समाग्रियों को छोडकर अन्य सभी सामानो का दर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दर को ही रखे जाने के लिये जनप्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी, जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन मे जर्मन टेन्ट का दर निर्धारित नही था, अब यदि इस टेन्ट का प्रयोग जनसभा आदि के लिये किया जाता है तो लोक निर्माण विभाग में जो दर आगणित है, वह ही मान्य होगा तथा व्यय लेखा में उसे सम्मिलित किया जायेगा।
इस बैठक में आपूर्ति विभाग, विधुत, सडक परिवहन आदि विभागो के अधिकारी सम्मिलित हुए। राजनैतिक दलो की ओर से भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल आदि दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
देवरिया से आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation