खाद की कालाबाजारी को लेकर भाकपा ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव

खाद की कालाबाजारी व किसानों की अन्य समस्याओं को ले भाकपा ने किया दनियावां प्रखंड कार्यालय का घेराव। बीडीओ ने किसान अधिकारी से बात करवा समस्याओं के अविलंब समाधान को कहा

पटना/ दनियावां (रामजी प्रसाद ): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दनियावां अंचल परिषद की ओर से आज दनियावां प्रखंड कार्यालय का आक्रोशपूर्ण घेराव किया गया। स्थानीय ब्रह्म स्थान से किसानों व पार्टी कार्यकर्ता हाथों में कम्युनिस्ट पार्टी का झंडा ले पार्टी के पटना जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार, जिला नेता का. भूषण पांडे, जिला किसान नेता भरत सिंह यादव, सचिदानंद सिंह व अंचल सचिव का. शशि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में जुलूस निकला जो पूरे प्रखंड कार्यालय तक किसानों से धोखा नहीं सहेंगे, किसानों को खाद क्यों नहीं जबाब दो, प्रखंड में लूट का खेल नहीं चलेग आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस पुलिस के रोकते- रोकते प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष तक पहुंच गया जहाँ पर उन्होंने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए आमंत्रित किया। अंचल कीओर से तीन सूत्री मांग पत्र बीडीओ श्री पंकज कुमार निगम को दिया गया और हर मुद्दे पर गंभीरता से बात हुई जिसपर उन्होंने अंचल किसान अधिकारी से फोन पर स्पीकर ऑन कर बात करवाया और सभी मांगों को अविलंब पूरा करने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में पटना जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार, जिला नेता का. भूषण पांडे, जिला किसान नेता भरत सिंह यादव, सचिदानंद सिंह व अंचल सचिव का. शशि भूषण प्रसाद शामिल थे। वार्ता के बाद कार्यालय परिसर में सचिदानंद सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित जनता व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार ने कहा कि यह कार्यालय आम जनता का लेकिन आम जनता के एकता व संघर्ष के अभाव में ये कार्यालय व इसके पदाधिकारी मालिक बन जाते हैं। जनता जब एकजुट हो अपनी मांगों को उठाये तो ऐसे भी सभी मांगों पूर्ण होगी व ये कार्यालय जनता के लिए स्थापित हो पाएगा। उपरोक्त नेताओं के अलावा जुलूस में विरेंद्र चौधरी, विरेन्द्र सिंह, राम लखन यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान, बृंद सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in