मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सोलर लाइट योजना का किया शुभारंभ

पटना (रामजी प्रसाद): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में ग्रामीण सोलर लाइट योजना का किया शुभारंभ इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है हम लोगों ने हर घर तक बिजली पहुंचा दी हैं हर घर तक नल का जल पहुंचा दिया गया है हर गांव टोला में पक्की गली नाली का निर्माण करा दिया गया है शिक्षा के क्षेत्र में भी कई काम किए गए हैं उन्होंने कहा कि जब सभी जगह सोलर लाइट लग जाएगी तो लोगों को रात में अपने घरों में रोशनी के लिए बेवजह बिजली नहीं चलानी पड़ेगी हम लोगों का मकसद सिर्फ सोलर लाइट लगाना ही नहीं है बल्कि उसकी सत्यता निगरानी करते रहना भी है।

सोलर लाइट लगाने के बाद गांव गांव गांव गांव रोशन हो जाएंगे तो यहां काफी खुशी की बात होगी साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य की सभी पंचायतों के वार्डों में सोलर लाइट लगाने की योजना बनाई गई इसका अध्ययन किया गया और जहां जहां लगाना है उन जनों को निर्धारित कर लिया गया है प्रति वार्ड में 10 सोलह लाइट लगाए जाएंगे इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर 10 अतिरिक्त सोलर लाइट लगाए जाएंगे राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र हेल्थ सेंटर धार्मिक स्थलों आदि जगहों पर सोलर लाइट लगाए जाएंगे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in