navratri special train for vaishno devi from 30 september know what facility will be provided ati

Navratri Special Train: नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करना अब आसान हो गया है. बता दें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ की घोषणा आईआरसीटीसी ने कर दी है. आईआरसीटीसी ने घोषणा की है कि 30 सितंबर से हाल ही में लॉन्च किये गए भारत गौरव रेक के साथ कटरा माता वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ शुरू की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सुख सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, सरहिंद व लुधियाना से अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in