प्रतापगढ (सुरेश यादव): मानधाता विकास खंड के ग्राम सभा पर्वत पुर राम गंज बाजार मे जैसे ग्रामीण क्षेत्र चल रहे सीएलजी विद्यालय दिन ब दिन नित नए आयाम स्थापित करने के साथ साथ आसपास के गांव मे बच्चो और अभिभावक के बीच शिक्षा को लेकर प्रतियोगिता त्मक माहौल तैयार कर दिया है। लोग सीएलजी का रिजल्ट देखने के बाद अपने बच्चो को शिक्षा के हर संभव प्रयास कर एक बेहतर कल की तलाश मे जुट गए है। सीएलजी विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र मे बहुत कम समय तेजी से शिक्षा के क्षेत्र मे अपने आप को स्थापित करने मे सफल रहा है।
शिवा गुप्ता ने IIT एडवांस क्वालीफाई किया और सीएलजी को मिला एक आईआईटियन।इसी वर्ष कॉलेज के आदर्श पटेल ने बारवी कक्षा में हांसिल किया था जिले में 7वां स्थान।
इस विद्यालय का उद्देश्य ही अपने क्षेत्र के गरीब किसान के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। जिससे हमारे किसान भाई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और उनका भविष्य बना सके।

