गरियाबंद: जन संवाद का आयोजन जिला प्रशासन गरियाबंद एवं राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सहयोग तथा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सौजन्य से आयोजक सोनातरी मल्टी स्टेट एग्रो कापरेटिव सोसायटी (सोनेको) दिल्ली के द्वारा गरियाबंद जिले के चारों विकास खंडो मैनपुर, गरियाबंद, छुरा और फिंगेश्वर में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्य योजना में वनमंडल गरियाबंद के अंतर्गत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों एवं वनौषधि संग्राहकों तथा पारंपरिक वैद्य समुदाय को भी शामिल करने हेतु पहल की जा रही है,इस कार्यक्रम कि मुखय अतिथी -सोनेको के राष्ट्रीय सलाहकार एवं परमपरागत वनौषधिय प्रशिक्षीत वैध राज प्रदेश सचिव- वैध निर्मल कुमार अवस्थी जो ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समुदायिक कार्यों व एक्सेस बेनीफिट शेयरिंग के जानकार हैं उनसे प्राप्त जानकारी अनुसार गरियाबंद जिले के किसानों और पारंपरिक वैद्यों एवं वनौषधियों के संग्राहकों को वर्तमान परिदृश्य के साथ अनुसंधान आधारित तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार के अलावा यहां के कृषि एवं वनौषधियों आधारित उत्पादों को महत्व देने हेतु नवाचार एवं मूल्य संवर्धन लाभ हेतु योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि आज वैश्विक स्तर पर 20% की गति से हर्बल उत्पादों की मांग बढ़ी है किन्तु हाई टेक टेक्नोलॉजी में हम बहुत पीछे हैं यही कारण है कि प्राकृतिक संसाधनों आधारित आजीविका विकास की गति धीमी है सरकार ने हर संभव प्रयास कर रही है किन्तु जन भागीदारी एक बड़ी चुनौती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हर क्षेत्र में आजीविका विकास हेतु भागीरथी प्रयास जारी रखा हुआ है ऐसे में स्थानीय स्तर पर नई तकनीक के माध्यम से किसानों व संग्राहकों के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं उचित मूल्य संवर्धन एवं कृषि आधारित लघु उद्योगों की स्थापना के साथ साथ बाजार मुहैया कराने हेतु (धवलपुर ) जिला गरियाबंद में जन संवाद किया गया मुख्य अतिथी द्वारा भगवान धनवंतरी जी, श्री कृष्ण भगवान, शिव भगवान कि पुजा- अर्चना करके कार्यक्रम को शुभ आरंभ किया गया ।

इस कार्यक्रम की अधयक्षता वैध राज संघ जिला अधयक्ष गरियाबंद वैध कलयाण सिह नेताम, विशिषट अतिथी वैध राज संघ जिला उपाधयक्ष वैध संत राम सोरी,, वैध राज संघ जिला सचिव एवं युवा काग्रेस ग्रामीण बलाक अधयक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव,,कामता लाल मरकाम वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर , वर्मा सर सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद,,संजय कुलदिप सर, वैध अंकुश ,,दाऊ लाल मंडले स,प,अ, धवलपुर, उतम साहु स,प,अ,बेगरपाला, कमलेश धुव वनरक्षक, रामनाथ धुव वनरक्षक, तुषार सिह नेताम वनरक्षक, वन प्रबंधन समिति अधयक्ष धवलपुर शयामप्रशाद नेताम, और वैध धनशाय माझी, औतम नेताम, शीवप्रसाद मरकाम, इंदल यादव, प्रीतम नेताम, राम कुमार धीवर, कामता प्रसाद साहु, गणेश ओटी, चंदुराम निषाद, हरिशंकर नेताम, छततर मरकाम, बलिराम नेताम, इतयादी नए, पुराने वैधराज, किसान बडी संखया मे उपस्थित थे जिसके लिए भविष्य में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर विस्तृत एकीकृत विकास कार्ययोजना बनाई जाएगी।इस अवसर पर तीन ब्लाक से 35 हितग्राहियों की भागीदारी रही इसके अलावा संजय कुलदीप , वैध अंकुश एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

