देवभोग: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संकुल केंद्र जामगांव , विकासखंड देवभोग, जिला गरियाबंद में हमर तिरंगा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।शासन के निर्देशानुसार शालाओं में दिनांक 20 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत समुदाय को शाला से जोड़ते हुए विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ। संकुल प्राचार्य श्री सुशील कुमार अवस्थी एवं समन्वयक श्री राधेश्याम यदु ने बताया कि हमर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवम समुदाय में देशभक्ति की भावना का विकास करना और आधुनिक परिवेश में स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ निरक्षरता, अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना है।अतः शाला एवम समुदाय को आपस में जोड़कर इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधि का आयोजन करते हुए अधिक से अधिक सुनिश्चित करना है।

इस दौरान संकुल केंद्र शासकीय हाईस्कूल जामगाँव के अंतर्गत सभी शालाओं में चरणबद्ध ढंग से तिथिवार विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें हाई स्कूल जामगांव , कुम्हड़ई खुर्द के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामवासियों के सहभागिता से आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गई।विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण करते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। तिरंगे झंडे एवम आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किए गए और छात्राओं ने अपनी रंगोली और मेहंदी के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।देशभक्ति गीत, भाषण, एवं नृत्य के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई। संकुल के विभिन्न शालाओं में विद्यार्थियों ने स्तर अनुरूप महापुरुषों की जीवनी एवम संविधान संबंधी पुस्तक का वाचन करते हुए प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। समुदाय को जोड़ते हुए स्थानीय खेल कबड्डी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, पिट्टूल, कुर्सी दौड़, आदि सम्पन्न हुए ।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में शासकीय हाईस्कूल जामगाँव में समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों , पालकों को प्रशस्ति पत्र ,पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक श्री श्याम चंद्राकर के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में हमर तिरंगा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा एवम बीआरसीसी श्री डी आर सोरी ने शिक्षको , विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्री सुशील कुमार अवस्थी, संकुल समन्वयक श्री राधेश्याम यदु, श्रीमती रोशनी सोनवानी, श्रीमती निशा ठाकुर, श्रीमती वान्या संगम , श्रीमती भानुमती यदु श्रीमती हेमनीता साहू,श्रीमती दिव्या सोनवानी, श्रीमती मीना सपहा, श्री लोचन बघेल, श्रीनरसिंग निषाद , चैतन्य पात्र, श्री सुनील चौधरी, श्री फत्तेलाल वर्मा, श्री हीरालाल हरपाल, श्री देवीसिंह मांझी, श्री लीलाधर पांडे, श्री देवनारायण ठाकुर, श्री मनमोहन मांझी, श्री राजेश वर्मा, श्री बंसीलाल सोरी श्री पूर्णचंद्र हरपाल, श्रीमती रश्मि बघेल, श्री धनीराम बीसी आदि शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

