जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती

पटना (रामजी प्रसाद): मंडल आयोग के अध्यक्ष, सांसद एवम बिहार के मुख्यमंत्री रहे गरीबों, वंचितों एवम पिछड़ों के मसीहा बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती जदयू के प्रदेश कार्यालय में पूरे धूमधाम से मनाई गई।


इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह जी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी, राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वास, श्रम एवं तकनिकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचरित्र प्रसाद, व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नोपानी, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल, पदाधिकारीगण एवम बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण ने स्व0 बी पी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने बीपी मंडल जी का बचपन बिहार के मधेपुरा जिला स्थित मुरहो गांव में बीता था, आपने पढ़ाई पूरी कर 1945 से 1951 तक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और फिर नौकरी छोड़ राजनैतिक जीवन में आ गए।
आप मधेपुरा से 1967 और 1977 में सांसद एवं 1968 में बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने।


जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1978 में उनकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया। आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की। इस रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछडे़ वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश भी शामिल थी। दस वर्ष बाद वर्ष 1990 में तत्कालीन वी0 पी0 सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिसों को लागू करने की अधिसूचना जारी की।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in