भाजपा विधायक से मिला भिवंडी यादव समाज

भिवंडी (सुरेश यादव): जैसे जैसे महानगरपालिका चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिए है। इन दिनो भिवंडी मे भिवंडी यादव समाज का एक शिष्टमंडल भाजपा प्रसिद्धि प्रमुख पी. डी. यादव के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चौगुले से मिलकर तमाम तरह की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन मे कामतघर तडाली स्थित यादव समाज द्वारा संचालित राधा कृष्ण विद्यालय के लिए रास्ता उपलब्ध कराने की प्रमुख मांग है। यादव समाज के शिष्टमंडल का मिलना इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि यादव समाज समाजवादी पार्टी का परंपरागत वोट माना जाता है।


फिलहाल भिवंडी मे समाजवादी पार्टी के विधायक रईश शेख भी चुनाव जीते है। रईश शेख की जीत के पीछे यादव वोट बैंक का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या सचमुच यादव समाज का वोट हासिल कर विधायक बने रईश शेख यादव समाज की नही सुन रहे है क्योंकि इस शिष्टमंडल मे समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष एन एल यादव और समाजवादी पार्टी की महिला सभा अध्यक्ष सुगगी देवी शामिल है। इस शिष्टमंडल मे समाजवादी पार्टी भिवंडी के दो पदाधिकारी का शामिल होना यह बताता है कि कुछ तो गड़बड़ है। अगर यादव समाज सच मे समाजवादी पार्टी के विधायक से संतुष्ट नही है तो यकीन मानिए यह शिष्टमंडल मनपा चुनाव से पूर्व किसी बड़े राजनीतिक उठापटक की ओर इशारा कर रहा है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in