पटना (रामजी प्रसाद): नेशनल एक्स सविर्समेंन को-आडिनेशन कमिटी रजि.बिहार यूनिट के तत्ववधान में आजादी का 75 वाॅ अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता दिवस) प्रदेश अध्यक्ष पेटी ऑफिसर कुमार सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय तीरंगा ध्वज 97 वर्षीय 1971 भारत र्पूवी पाकिस्तान (बंगलादेश) युद्व के लडाके रहे, कैप्टेन गोरख सिंह और ब्रिगेडियर ए के यादव ने संयुक्त रुप से फहराया. तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत और झंडे को सलामी दी गई. आगे बतातें चलें सभा कक्ष में मंचासीन और दर्शक दीर्घा में बैठे सम्मानित सभासदों ने अपने वीर शहिद सैनिकों को दो मीनट मौन रख उनकी दिवंगत शहिद आत्मा की शान्ति और आश्रितों को धैर्य और शाक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की गई।

उसके बाद उपस्थित सभा सदों को पुष्प गुछा पहना कर स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष पेटी ऑफिसर अपने स्वागत भाषण में उपस्थित साथियों का स्वागत करते हुये कहा कि आज का दिन हम सबके लिए एतिहासिक और यादगार साबित हो रहा है क्योंकि अजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाने का गौरवशाली सौभाग्य हम सबको मिला, उन सभी वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को कर जोड नमन जिनके शहादतों और सह्रदय आंदोलन का सुपरिणाम का फल हमें आजादी के रूप में मिली.उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्रीय स्वाभिमान को बचाऐ रखने काऔर राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति र्पूव सैनिक भी जवाब देह रहें. मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए के यादव ने सभा को संबोधित करते हूऐ कहा कि र्पूव सैनिक अपनी समस्याओं को मांग शब्द के बजाय सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के सामक्ष सुविधा मुहैया शब्द का इस्तेमाल करने की सुझाव दिया।

बिहार यूनिट के कार्य और र्पूव सैनिकों के सेवा में सर्मर्पित भाव को देखते हूऐ ₹5000/- का चेक प्रदेश अध्यक्ष पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्यों को सौंपा. वहीं कर्नल ओमप्रकाश सिंह और हवलदार. श्याम प्रसाद को Nexcc Bihar Unit ने समाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु मेडल, मोमेंटम और शौल देकर सम्मिलित किया गया . इस अवसर पर सैकडों गणमान्य सभा सदों और वीर नारियों को शौल और गमछा और मेडल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कारगिल युद्ध के वीर चक्र विजेता वीर शहीद.गणेश प्रसाद यादव की पत्नी श्रीमती पुष्पा राय श्री आर डी सिंह कर्नल, श्री चंद्रीका यादव श्री सत्यानन्द प्रसाद, श्री लालबहादुर सिंह श्री जर्नादन सिंह श्री बी एन सिंह ,श्री आर के केशव, श्री बिमल कुमार, श्री प्रकास साह, श्री. श्याम प्रसाद श्री कामेश्वर प्रसाद, श्री पी आर पाडेय , श्री अगम सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद सिंह श्री इंग्लेश रंजन, श्री राजेश सिंह, श्री अरूण फौजी श्री हरिष पाडेय, ब्रिगेडियर प्रवीन कुमार श्री राधेश्याम सिंह, अधिवक्ता फूलमान सिंह.श्री हरिनारायण सिंह ,कैप्टेन डी डी सिंह, कैप्टेन के के सिंह, इंस्पेक्टर सोने लाल यादव, श्री उपेंद्र सिंह.. श्री राजेंद्र उपाध्याय, श्री परसुराम उपाध्याय, श्रीमती आशा किरण राय. श्री सुदिष्ट प्रसाद ,श्री जे पी सिंह श्री परमेंदर कुमार सिंह , श्री जे के सिन्हा,श्री यदुनन्दन राय सहित सैकडों गणमान्य र्पूव सैनिक , महिला और असैनिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

