आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर रघुनंदन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में निकाली गई तिरंगा यात्रा

पटना (रामजी प्रसाद): रघुनन्दन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मठियापुर, दानापुर, पटना की ओर से आजादी के अमृत महोत्त्सव के अवसर पर एक दिवसीय सेमीनार, तिरंगा रैली, पेटिंग प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषयः- ‘‘भारतीय एकता एवं सांस्कृतिक विरासत के विकास मे छात्रों एवं शिक्षकों की भूमिका’’।सर्वप्रथम महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रो ने तिरंगा रैली निकाली। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल वंदन, स्वागत् गान्, दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। दीप प्रज्वलित महाविद्यालय के सचिव श्री रविन्द्र कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो0 कमल प्रसाद बौद्ध तथा डॅा0 राजेश वर्मा डिर्पामेन्ट ऑफ ऐजुकेशन, वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा ने संयुक्त रूप से किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 कमल प्रसाद बौद्ध ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे हमेशा एकता तथा संस्कृति के विकास के लिए प्रयासरत्त होना चाहिए। संगठित रहना अत्यंतह ही आवश्यक है परन्तु गलत कार्यो में किसी के सहभागी नही बने। राष्ट्र की सम्पति का संरक्षण करे। समस्या आने पर हम इन सम्पतियो के विनाश मे लग जाते है। मूख्य अतिथि डॅा0 राजेश वर्मा ने कहा की छात्रो के लिए तार्किक चिंतन सृजनात्मकता तथा सहयोग का होना आवश्यक है। आज सम्प्रेषण की कमी है। शिक्षा के माध्यम से सम्प्रेषण को सही किया जा सकता है।हर छात्र को डिजाईन और थिंकिग के आधार पर अपनी समसयाओं का समाधान करना चाहिए। सहायक प्राध्यापिका डॅा0 कुमारी पिंकी सिंह ने कहा कि शिक्षक तथा छात्र दोनो को मिलकर एकता तथा संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करना होगा। सहायक प्राध्यापिका सीमा गुप्ता ने कहा आज छात्र अपनी उर्जा को जेएनयु जैसी घटनाए तथा अग्निपथ जैसी योजना के विरोध मे लगा रहे है जो राष्ट्र के लिए विध्वंसक ही नही अपितु एकता तथा संस्कृति के लिए घातक भी है। छात्रों को इस पर गहनता के साथ सोचने की आवश्यकता है।

सहायक प्राध्यापिका रेणु कुमारी ने कहा कि शांति समृद्धि तथा एकता ही देश के विकास को अवश्ंभावी बना सकती हैं। सहायक प्राध्यापक सहदेव मिश्रा ने कहा कि शिक्षक तथा छात्र अपनी लेखनी से लोगो मे जागरण लाकर एकता का विकास कर सकते है। सहायक प्राध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि सस्कृति के हस्तांतरण मे एक शिक्षक की अत्यंत ही महत्त्वपुर्ण भूमिका होती है। डी0एल0एड0 विभागाध्यक्ष श्रीमति संगीता कुमारी ने कहा कि अपनी संस्कृति का संरक्षण करें। अतिथियों का स्वागत सहायक प्राध्यापक राहुल सिंह ने किया। मंच का संचालन प्रशिक्षु सुबोध तथा नुरी फिरदौश ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डी0एल0एड0 विभागाध्यक्ष श्रीमति संगीता कुमारी ने किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in