खुदरा चाय किसान संस्था के उप सभापति दुरालचन्द चौहान की मृत्यु से कलियाबोर मैं शोक
कलियाबोर : अखिल असम खुदरा चाय किसान संस्था के उप सभापति और कलियाबोर खुदरा चाय किसान संस्था के अध्यक्ष जोखलाबंधा के गरुबंधा के निवासी दुरालचन्द चौहान(52) गत मंगलवार सुबह 5.15 बजे आने गृह पर उनकी मृत्यु होने से कलियाबोर अंचल मैं गहरा शोक देखने को मिला। चौहान बहुत दिनों से कैंसर बीमार से पीड़ित थे और उनका चिकित्सा चल रही थी, हलकी तालाबंदी के चलते सही समय पर दवा और चिकित्सा नहीं होने से अकल मृत्यु हुवा है, यह बात उनके घर के परियोजन का कहना था।

दुर्लारचंद चौहान का जन्म 1968 मे हुवा था और अपने जीवन मैं बहुत ही सामाजिक कार्य से अपना योगदान दिए है। वे असम जातीयवादी युवा छात्र समिति के सांगठनिक और प्रचार संपादक और जोखलाबंधा आंचलिक समिति के अध्यक्ष भी रह चुके है वे अविभाहीत थे। रचनात्मक नुनिया संघ उनकी अकल मृत्यु पर शोक जातीति है और और से इस खबर की जानकारी मिलते ही रचनात्मक नुनिया संघ ने दिवगंत आत्मा के प्रति संवेदना प्रकट की।
स्वर्गीय दुर्लारचंद चौहान काआकस्मित निधन पर दुख प्रकट करते हुए असम राज्य के रचनात्मक नुनिया संयुक्त संघ के प्रभारी कौशल सिंह चौहान ने दिवगंत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हुए कहा की इस कठिन समय पर उनके परिवार वालो को इश्वर शक्ति दे ताकि प्रस्तिथि को संभाल सके।
असम से पृथ्वी राज यादब के रिपोर्ट Yadu News Report

