पुरनापानी के शिव मंदिर से करचिया शहीद स्मारक तक कांग्रेस का तिरंगा पद यात्रा

देवभोग: आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर गरियाबंद कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पूरे जिलेभर में तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी जिसमें जिला और स्थानीय कार्यकर्ताओ के अलावा प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे है।सप्ताहभर चतुर्थ चरण का पदयात्रा देवभोग के पुरनापानी के शिव मंदिर से शुरूकर करचिया के शहीद स्मारक में समापन की गयी।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अंबिका मरकाम जो सिहावा विस के पूर्व विधायक भी है सहित अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव तथा गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ,जिला पदयात्रा प्रभारी संजय नेताम शामिल हुये वही स्थानीय पदाधिकारीयो मे ,धनसिंग मरकाम ,सुखचंद बेसरा ,कुंजल राम यादव, राजेश तिवारी,भूपेंद्र मांझी, सन्नदो ध्रुवा , जय कुमार यादव,अरूण मिश्रा, महेश बघेल, युवा नेता उमेश डोंगरे ,तरुण नागेश,अल्तमस खान , नवीन सेन , भविष्य प्रधान, अखिलेश बघेल ,मेघनाथ यादव , महेश नागेश, सहित सैकडो कार्यकर्ता पदयात्रा मे शामिल हुये।

कांग्रेस की जिला इकाई ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर संगठन स्तर पर बडी तैयारी की है गरियाबंद जिला ब्लाक स्तर पर कुल छह चरणो में पदयात्रा कर रहे है पहले चरण में पैरी उदगम से गरियाबंद वही दूसरे चरण मे गरियाबंद से चिखली और तीसरे चरण मे जिडार से मैनपुर तक वही चौथे चरण में पुरनापानी से करचिया तक के तिरंगा पदयात्रा को पूर्ण कर लिया गया है और बचे दो चरण मे छुरा क्षेत्र पर भी पदयात्रा निकालने की तैयारी है।

देवभोग ब्लाक मे आजादी महोत्सव का उत्सव गाँव तक दिखे इसको लेकर कांग्रेस बुथ स्तर पर भी तैयारी की है कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी बुथ स्तर पर लोगो से मुलाकात कर तिरंगा लगाने को प्रेरित कर रहे है तो वही पार्टी तिरंगा भी बाँट रही है।इस प्रकार राजनितिक दलो के साथ साथ पोस्ट आफिस और कुछ सामाजिक संगठन भी तिरंगा बाँटकर लोगो को लगाने प्रेरित कर रहे है वही घरो पर तिरंगा लगाने लोगो मे भी खासी रूचि देखने को मिल रहा है जिससे गाँव में घरो पर लगे तिरंगे का नजारा भी देशभक्ति से ओत प्रोत हो गया है।

जब कांग्रेस की तिरंगा पद यात्रा करचिया के शहीद भोज राज टाण्डिल्य के स्मारक तक पहुँची तो शहीद के पिता ने अपनी व्यथा गिनाया शहीद परिजन पिछले कई दिनो से देवभोग आई टी आई कालेज को अपने शहीद पुत्र के नाम रखने की माँग की है कांग्रेस के प्रदेश नेत्री ने शहीद परिजन की व्यथा सुनने के बाद सीएम से मुलाकात कर शहीद पिता के इस व्यथा को जल्द दुर करने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in