भारत जोड़ो पद यात्रा के प्रभारी बने संजय नेताम
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गरियाबंद जिले में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रखा गया , पूरे छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो पद यात्रा का रैली निकाला जाएगा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को गांव, गावों तक जन जन तक पहुंचाना एवं जनताआे को लाभ दिलाना कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकता होकर निष्ठावान समर्पित भाव से कार्य करना होगा एवं गुट नीति कूट नीति को खत्म करना होगा ,और सभी कार्यकर्ता को साथ लेकर चलना होगा एवं जनाताओ की सेवाओं में लगे रहना हमारी मुख्य उद्देश्य है , पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अम्बिका मरकाम ने कहा । विंद्रानवागढ़ विधानसभा के प्रभारी श्री संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी विधानसभा में होगी 75 कि मी की पद यात्रा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक किया जाना है।

विंद्रानवागढ़ विधानसभा में देवभोग ,अमलीपदर मैनपुर छुरा , गरियाबंद ,एवं राजिम विधानसभा के प्रभारी प्रथम पंचायत मंत्री श्री अमितेश शुक्ल को बनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से सिहावा पूर्व विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम विधायक, प्रत्याशी श्री संजय नेताम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ,श्री अमित मिरी अमृत पटेल,श्री तपेश्वर ठाकुर, एवं ब्लाक अध्यक्ष ललिता यादव ,भुवेद्र मांझी ,गेंदलाल यादव ,भोला जगत , खेदूराम नेगी, एवं समस्त कांग्रेस के पदाधिारियों की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री भावसिंग साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सम्पन्न हुआ ।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

