देवभोग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन प्लांटेशन के अंर्तगत सम्पूर्ण भारत में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अभाविप देवभोग इकाई के कार्यकर्ताओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानमुड़ा में आज वृक्षारोपण किया, एवं विद्यार्थियों से भेंट कर उनकी समस्या से अवगत हुए।
इस अवसर पर अभाविप देवभोग के नगर मंत्री विवेकानंद यादव ने कहा की “सिर्फ पौधे लगाना हमारा उद्देश्य नहीं है। पौधे को पेड़ बनने तक उसका सरंक्षण और देखभाल भी जरूरी है। भले 10 के जगह 2 पौधे लगाएंगे लेकिन उसको पेड़ बनाएंगे ” और इन पौधों की देखभाल करने के लिए ग्राम स्तर पर हमारे वॉलंटियर उपस्थित रहेंगे।
पेड़ लगाना पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है आधुनिक युग में इस बात को समझने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी वृक्षारोपण किया एवं विद्यालय के शिक्षक नीलकमल साहू, अभाविप कार्यकर्ता तेजेस बीसी, कार्यालय प्रमुख दुर्गेश निधि, महाविद्यालय प्रमुख कैलाश यादव, तुषार यादव, नरेश यादव , शेषनारायण, उमाशंकर, रजनीश डोमार यादव आदि उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन