महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के प्रति रहें सजग -न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी

देवरिया (आशुतोष यादव): आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में महिलाओं एवें बच्चों के अधिकारों के प्रति वन स्टाप सेण्टर में आमजनमानस को जागरूक व औचक निरीक्षण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों का संरक्षण किया जाना चाहियें। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के बारें में कहा कि उन्हें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार, नारी की गरिमा का अधिकार, घरेलू हिंसा का कानून, दहेज निवारक कानून, नौकरी/व्यवसाय करने का अधिकार, प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार एवं संपत्ति का अधिकार जैसे अनेकों अधिकार प्राप्त हैं। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने वन स्टाप सेण्टर पर साफ-सफाई, सुरक्षा व आमजनमानस को विधिक साक्षरता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी व महिला शक्ति केन्द्र की डिस्ट्रिक कोऑडिनेटर मनसा सिंह को निर्देशित करते कहा कि महिला एवं बच्चों जिनकों विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।

उन्होंने बताया कि बालिकाओं के साथ भेदभाव एक महत्वपूर्ण समस्या हैं जो शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि में असमानता जैसे कई क्षेत्रों में फैली हुई हैं। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को दीवानी न्यायालय परिसर मे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे मामलें जो पति-पत्नी से संबंधित हो तथा जिसमें किसी तरह का विवाद हो गया हो और उसमें दोनों पक्ष मामले का निस्तारण कराना चाहते हैं तो वह अपने द्वारा एक प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में प्रस्तुत कर अपने मामलें का निस्तारण करा सकते हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी द्वारा शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा विधिक सेवाये क्या है, लाभ, तथा पात्रता व सूचना का अधिकार अधिनियम मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केन्द्र एवं अन्य कानूनों के बारें में जानकारियां दी गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेण्टर नीतू भारती, मनोवैज्ञाानिक मीनू जायसवाल, महिला शक्ति केन्द्र की डिस्ट्रिक कोऑडिनेटर मनसा सिंह, चादॅनी, दीक्षा, पूजा वन्दना, प्रीति, व इत्यादि कर्मचारीगण तथा आमजनमानस उपस्थित रहें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in