सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान पर विचार विमर्श कर संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
वैशाली: आज वैशाली जिला अंतर्गत जंदाहा प्रखंड में अरविंद कुमार भक्ता के आवास पर माली मलाकार कल्याण समिति के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष आदरणीय अरविंद कुमार भक्ता एवं संचालन अजय मालाकार के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता मुन्ना मालाकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी सेनानी सह माली मालाकार कल्याण समिति के वैशाली जिला प्रभारी आदरणीय अशोक आजाद जी एवं माली मालाकार कल्याण समिति के फाउंडर आदरणीय श्री प्रेम प्रकाश जी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित वैशाली जिला के विभिन्न प्रखंड एवं भिन्न-भिन्न गांव के सैकड़ों माली समाज के प्रबुद्ध, शिक्षित, समाजसेवी एवं शिक्षाविद लोगो ने उपस्थिति दर्ज की। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की एवं संगठन को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने शिक्षा पर फोकस करते हुए अपने बच्चों को एवं अपने आसपास रह रहे समाज के लोगों को शिक्षा से प्रेरित करते हुए शिक्षित समाज एवं सशक्त समाज बनाने का निर्णय लिया। वैशाली जिला के उपस्थित माली समाज के लोगों ने माली मालाकार कल्याण समिति में आस्था व्यक्त करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का एवं एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार भक्ता, अनिल कुमार चैलेंजर, अशोक भगत, डॉ शतरुधन भगत, सुनील भगत, सुधीर भगत, पशु राम भगत, विनोद कुमार भक्त, जितेंद्र मालाकार, अधिवक्ता वीरेंद्र भगत,वीरेंद्र भगत, राजेश कुमार, कौशल मालाकार, अरविंद भगत सरपंच, प्रशांत कुमार, डॉ रविंद्र कुमार भक्त, हरेंद्र भगत, राममिलन अंशुमाली, रामप्रवेश भगत, हरिंदर भगत, शत्रुघ्न भक्त, राजकुमार भगत, रजनीश मालाकार,सुरेश प्रसाद भक्त, अशोक भगत, देवेंद्र भगत, सुमित कुमार सुमन, पुनीत मालाकार, गोपी जी, नरेश भक्ता,राजीव भगत, राहुल राजा, सतीश कुमार,चीकू, कुणाल, नितिन सहित सैकड़ों माली समाज के लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।