विधायक बोले ये इंजीनियरिंग कालेज नहीं प्रतापगढ़ वासियों के लिए कब्रगाह तैयार किया जा रहा है
प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज पहुचे सपा विधायक आरके वर्मा ने हॉस्टल व रेजिडेंशियल परिसर की बन रही दीवार पर चलने लगे तो ईंटे उखाड़ने लगीं, निर्मित दीवार को हांथ से धकेलने पर गिर गई दीवार। डीएम से शिकायत के बाद पहुची कार्यदाई संस्था आरईइस की टीम ने सैम्पल भेजा जांच को, 100 करोड़ की लागत से बन रहा ये प्रोजेक्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट। विभाग के जिम्मेदारों पर व निर्माण कार्य मे लगी कम्पनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई कराने का विधायक ने किया दावा।