गरियाबंद: गरियाबंद जिले में आए दिन दुर्घटना का शिकार बनते जा रहे है लोग। थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने बताया कि नेशनल हाइवे में पांडुका मोड़ के पास टाटा मैजिक और बाइक में भिड़ंत हो गई। बाइक में दो युवक व एक युवती सवार थे। गलत दिशा से चला रहा बाइक चालक सामने से आ रहे टाटा मैजिक से जा टकराया। दुर्घटना में बाइक में आग लग गई, जिससे चालक व पीछे सवार युवक बुरी तरह से झुलस गए। वहीं युवती दूर फिंक गई। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर से दोनों युवकों के मौत होने की पुष्टि की, वहीं घायल युवती और मालवाहक चालक का इलाज किया जा रहा है। मृतकों में राजिम निवासी देवनारायण यादव व मदनपुर निवासी करन ध्रुव शामिल हैं, वहीं मदनपुर निवासी सोहद्रा ठाकुर घायल है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

