देवरिया (आशुतोष यादव): आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के निर्देश के अनुपालन में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा देवरिया के प्रांगण में परियोजना अधिकारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में किया गया, परियोजना अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन मे बताया गया कि योग हमारे पूर्वजो की धरोहर है, जिसके लिए देवराहा बाबा आदि सन्तो ने योग के बल पर आजीवन स्वस्थ्य रहे जिनके उम्र की कोई सीमा नही रही । योग समाज की उन्नति स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है जिसे प्रतिदिन मनुष्य कुछ समय निकाल कर करना चाहिए।
शिविर मे अनूप चन्द्र शुक्ला शहर मिशन प्रबन्धक, प्रभात कुमार, सिविल इंजीनियर, धनन्जय कुमार मल्ल जिला समन्वयक, सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रबन्धक सी०एल०सी०, अरूण कुमार श्रीवास्तव, कु० खुशबू जायसवाल, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सौरभ मणि, मनोज गोड़, सोनू चौरसिया, जितेन्द्र प्रसाद एवं प्रधान मंत्री आवास योजना के सर्वेयर एंव जे0ई0 उपस्थित होकर योगाभ्यास किया गया एवं प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थी अपने आवास के सामने योगाभ्यास किया, जिसमे प्रदीप पासवान, फतीगन, फुलमती आदि और स्वयं सहायता समूह से कामयाबी स्वयं सहायता समूह, मॉ काली स्वयं सहायता भारती स्वयं सहायता की महिलाये भी अपने अपने वार्ड की समूह की महिलाओ के साथ योगाभ्यास किया गया।

