देवरिया (आशुतोष यादव): जनपद में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों ने अपनी फरियाद जब पुलिस अधीक्षक देवरिया महोदय को जब सौपा तो उन्होंने प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देशित किया था कि प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम धनराशि को यथा सम्भव उनके खाते में वापस करा दिया जाय तथा उक्त अपराधियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाय। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 व्यक्तियों का 3,43,560/-रूपये (तीन लाख तिरालिस हजार पांच सौ साठ रूपये) खाते से अवैध तरीके से निकाले गये धनराशि को उनके खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की, जिनका विवरण निम्नवत है:-
01- श्री दीनानाथ प्रजापति, निवासी ग्राम पंचायत अधिकारी, लार, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से आॅनलाइन निकासी कर लगी गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 6,060/-रूपये वापस कराया गया।
02- श्री अखिलेश कुमार शर्मा, निवासी जनपद देवरिया के खाते से गलत ट्रांजेक्शन की वजह से रूपये दूसरे के खाते में चले गये थे, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 5,000/-रूपये वापस कराया गया।
03- श्रीमती अनिता विश्वकर्मा पत्नी हरेराम विश्वकर्मा, निवासी सिरजमदेई, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया के खाते से एटीएम का क्लोन बनाकर अवैध रूप से निकासी कर लगी गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 1,79,500/-रूपये वापस कराया गया।
04- श्री गोविन्द गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता, निवासी मझवलिया नं0 04, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के भारतपे वालेट से विभिन्न दिनांक में रूपये की निकासी कर लगी गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 1,53,000/-रूपये वापस कराया गया।

