देवरिया (आशुतोष यादव): आज दिनांक 12.06.2022 को जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला बीट अधिकारी के माध्यम से थाना क्षेत्र के ग्रामों/बीट में जाकर महिलाओं/बालिकाओं के कल्याण व महिला सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में चौपाल लगाकर जागरुक/जनसुनवाई का आयोजन किया गया तथा योजनाओं से सम्बन्धित महिलाओं/बालिकाओं को पम्पलेट वितरित किये गये व वर्तमान में बढते साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक किया तथा बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अपरिचित व्यक्ति से बात करने से बचें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें तथा अपने नजदीकी थाने में लिखित प्रार्थना पत्र के साथ सम्पर्क करें। बीट क्षेत्र में जनसुनवाई करते हुए महिलाओं/बालिकाओ की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी व जिसमें जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला बीट अधिकारियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर 102, 108, 112, 1090, 1076 व 1930 के बारे में जागरुक किया गया व महिलाओं/बालिकाओं की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार महिला बीट अधिकारी द्वारा प्रत्येक बीट की महिलाओं/बालिकाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत करा सकेगी व प्राप्त शिकायत को प्राथमिकता देते हुए तत्काल निराकरण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराकर अवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

