देवरिया (आशुतोष यादव): आज दिनांक 09.06.2022 को शांति/सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना बरहज एवं थाना भलुअनी के थाना क्षेत्र महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास एवं संवेदनशील स्थानों पर दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ सुसज्जित पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पैदल गश्त किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग कराई गई। ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा की दृष्टिकोण से जारी हेल्प लाईन नम्बरों एवं देवरिया पुलिस के ट्वीटर हैण्डल के संबन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सोनूघाट चौराहे पर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों से पूॅछ-तॉछ करते हुए उन्हें उनके कर्त्वयों एवं दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनुज सिंह, सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

