राधेश्याम खेतान अध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल सचिव
कालाहांडी (लिंगराज मिश्र): अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की रुप्रारोड शाखा के नये कर्मकर्ताओं का चयन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो गया है। कालाहांडी जिला नर्ला प्रखंड अंतर्गत रूप्रारोड अग्रेसन भवन में आयोजित कार्यक्रम में राधेश्याम खेतान को शाखा अध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल को शाखा सचिव, श्याम सुंदर शर्मा को कोषाध्यक्ष, बिमल केडिया, दिनेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष और गोविन्द राम खेतान को कानूनी सलहकार चुना गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुबाष अग्रवाल और सत्यनारायण जैन मंचासीन थे, जबकि रतन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे।


