पटना (रामजी प्रसाद): पिछले 1 महीने से पीएमसीएच जीएनएम छात्राएं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। आंदोलन करते हुए सरकार जब उनकी मांग नहीं मानी तो जीएनएम की सभी आंदोलनरत छात्राएं पिछले 23 मई से धरने पर बैठे हैं। जिनका आज धरने का 13वां दिन है फिर भी लो की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। और ना ही अभी तक सरकार की तरफ से कोई वार्ता की गई है। इसलिए इन लोगों ने आज मजबूर होकर सुबह 11:00 बजे से गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 48 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जीएनएम स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष प्रेरणा ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती हम लोग यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे हम लोग को जबरन सरकार के द्वारा राजापाकर भेजा जा रहा है। हम लोगों ने एडमिशन पटना पीएमसीएच में लिया था हम लोग राजापाकर नहीं जाना चाहते हैं हम लोगों को सरकार जबरन राजापाकर भेजना चाहती है।

